logo

X-Mas की धूम फरीदाबाद में

तिथि 25-12-2023 सेक्टर -71, Raja Jait Singh Enclave, ग्राम नीमका, फरीदाबाद में, परमेश्वर का मंदिर प्रार्थना केन्द्र चर्च में क्रिसमस का पवित्र पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के बहुत सारे विश्वासी लोग सुन्दर वस्त्रों में सज सवर कर प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाने पहुचे। प्रार्थना घर कैरोल्स गीतों की मधुर ध्वनि से ऐसे गूंज गया मानो जैसे स्वर्ग धरती पर आ गया हो। पास्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने परमेश्वर का वचन सुनाया और लोगों के लिए आशीष वचन दिया। बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। यीशु मसीह से प्रार्थना की गई कि वह हमारे देश को बहुत आशीष दे।कार्यक्रम की समाप्ति प्रीतिभोज के साथ की गई।

115
4435 views