logo

देश के सरकार की तिजोरियों में इतना धन नहीं की जिससे राजा जी नरेंद्र भाई के सारे ख़्वाहिशात पूरे हो सकें – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष

AIMIM के अध्यक्ष Asaduddin Owaisi ने अपने एक ट्वीट में एक पुतले की तस्वीर साझा करते हुए बताया
"मोदी सरकार ऐसे “सेल्फ़ी बूथ” कई रेल स्टेशनों पर लगवा रही है। एक पुतले की क़ीमत ₹1.25 लाख से ₹6.25 लाख तक है। भारत सरकार की तिजोरियों में इतना धन नहीं की जिससे राजा जी नरेंद्र भाई के सारे ख़्वाहिशात पूरे हो सकें। लेकिन सेल्फ़ी के आगे देश का ग़रीब क्या चीज़ है? देश की सारी संपत्ति मोदी जी के लिए रेवड़ी है। एनजॉय!"
जिस पर कई ट्वीटर यूजर ने जमकर प्रतिक्रिया ए दी

28
12079 views