logo

केंदुझर जिले में गरीबों के जर्जर आवास ढहाए गए

केंदुझर। केंदुझर जिले के हरिचंदनपुर ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कई गरीब लोगों के घर बारिश के दौरान ध्वस्त हो गए हैं।  खबरों के अनुसार, ठाकुरपाड़ा ग्राम पंचायत और हरिचंदनपुर ग्राम पंचायत के तमाम मकान ढह गए हैं।

 ठाकुरपाड़ा ग्राम पंचायत के पीतांगा गाँव के रवीन्द्र सोनकर, दुखीराम महाराणा, सुबल महाराणा, कृपासिंधु महाराणा, सनातन पात्रा, रेबती महाराणा, प्रमिला पात्रा के जर्जर आवासों को ढहा दिया गया है।
 
 इसी तरह हरिचंदनपुर ग्राम पंचायत बलीसही के सिंघबीला गाँव में कैबल्या ओझा, अरूपा महाराणा और मुंडा साही में मूसलाधार बारिश के कारण कई घर ध्वस्त हो गए हैं।  ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जल्द से जल्द जांच कर उन्हें सरकारी आवास योजना में शामिल किया जाए।

144
14773 views