भारतीय किसान संघ ने किया मीटिंग का आयोजन।
अमरोहा तहसील हसनपुर क्षेत्र के ग्राम धौरिया में भारतीय किसान संघ की बैठक का हुआ आयोजन।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़कर किसान हित के साथ साथ देश हित में कार्य करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती का आधार मजबूत ग्रामसमिति है। अतः अधिक से अधिक सदस्य बनकर उनमें से सक्रिय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओ को ग्राम समिति में शामिल करें। उन्होंने कहा किसी भी दशा में किसानों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। किसानों के जरूरी कार्यों के प्रति गैर जिम्मेदार सरकारी अधिकारी या कर्मचारियों के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर सोमपाल सिंह , नरेंद्र शर्मा, गोपाल प्रधानजी, पूरन सिंह, महेंद्र सिंह, लाला, सतीश चन्द्र, करणसिंह आदि उपस्थित रहे।