logo

सोमेसर में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किया लाभान्वित

रिपोर्टर हडमतसिहं कुम्पावत, सोमेसर:- निकटवर्ती भादरलाऊ ग्राम पंचायत के सोमेसर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन परिसर में गुरुवार को शिविर प्रभारी नारायण सिंह राजपुरोहित ,विकास अधिकारी रानी एवं सरपंच अर्जुनलाल आदिवाल की उपस्थिति में केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार दिल्ली के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ईडीएस द्वारा सर्वे किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय नवनिर्वाचित विधायक केसाराम चौधरी ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सरकार योजनाओ के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थचारण, पीईईओ गंगाधर पाठक,एसीओ धनदान देथा , उपसरपंच जोधाराम, सहायक कृषि अधिकारी सुजनाराम,भू अभिलेख निरीक्षक दलाराम चौधरी , ग्राम विकास अधिकारी शेषाराम, आयुष विभाग भादरलाऊ के नाथूसिंह राजपुरोहित, गोविन्द सिंह कुम्पावत, प्रसाद, महेन्द्र कुमार, अशोक कडेला,जेईएन महेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे

107
6514 views