logo

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितलाभों का वितरण।



मंडला विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 जनवरी 2024 को बिछिया विकासखंड के ग्राम ककैया एवं लफरा, बीजाडांडी में बिलनगरी एवं जमुनिया, घुघरी में बनेहरी एवं जुनवानी, मवई में कोलमगहन एवं सकवाह, नैनपुर में रैवाड़ा एवं छतरवाड़ा, नारायणगंज में मुकासखुर्द एवं छपरा तथा मंडला में खड़देवरा एवं पदमी पंचायत पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव भी साझा किए गए।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

9
2596 views