आवारा पशुओं से किसान परेशान
भोंगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसान आवारा पशुओं से काफ़ी परेशान हैं, इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है किसान इस सर्दी में पूरी रात अपनी फ़सल की रखबाली कर कर परेशान हैं किसानों की गेहूँ की फसल में आवारा पशु काफ़ी नुकसान कर रहे हैं।