लोक सभा चुनाव की हल चल शुरू
*ग्राउंड रिपोर्ट**बाडमेर जैसलमेर* लोकसभा सीट से केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के अलावा काफी लोग दावेदारी कर रहे हैं। कैलाश चौधरी को विधानसभा चुनाव पार्टी लड़वाना चाहतीं थीं लेकिन चौधरी ने विधानसभा चुनाव लडने से मना कर दिया। अब चौधरी जगह जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर और फील्ड में सक्रिय रहकर माहौल बनाने व पार्टी को मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व आइपीएस अधिकारी सागाराम जांगिड़ भी खुलकर दावेदार कर रहे हैं अहम सूत्रों के मुताबिक राजस्थान स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निंबाराम और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने जांगिड़ को इशारा कर फील्ड में सक्रिय होने का संकेत दिया है जांगिड़ ने महावीर नगर में कार्यालय भी शुरू कर दिया है और 12जनवरी को थार की दौड़ से राजनीति पारी शुरू करने वाले हैं इसके अलावा युवा नेता खेताराम जाखड़ भी दावेदार जता रहे हैं जाखड़ सीएम भजनलाल शर्मा के खास माने जाते हैं और काफी समय से संघर्षरत हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे सकती है क्योंकि पहली बार के विधायक सीएम बन सकते हैं। बाबा बालकनाथ जैसों को मंत्री पद भी नहीं दिया गया। वैसे केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी मंत्री रहते हुए अच्छा कार्य कर रहे हैं और संघ के करीबी भी है। भाजपा में सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी और अमित शाह फाइनल डिसीजन लेते हैं। टिकट जिसको भी मिलेंगी , मिलने पर ही पता चलेगा। क्योंकि ये भाजपा है।