logo

...आखिर बेरोजगारों की सुनेगा कौन

मांडला (मध्यप्रदेश)। बेरोजगारी की समस्या हमारे देश में दिन-प्रति-दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना काल के चलते लाखों युवाओं का रोजगार छिन गया वो भी अब बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और रोजी-रोटी के लिए सरकार से रोजगार के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार हमेशा की तरह बजट का रोना रो रही है। दूसरी ओर सरकार के मंत्री मजे ले रहे हैं।

फिलहाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमेेरिका से करोड़ों रुपये का एक विशेष विमान मंगवाया गया है।ऐेेसे में सवाल उठता है कि सरकार के पास बेरोजगार को रोजगार देने और देेेश के युवाओं के लिए वित्त नहीं है  और दूसरी तरफ विमान खरीदे जा रहे हैं।


144
22381 views