logo

उसहैत कटरा रोड किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

उसहैत कटरा रोड किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव
शिनाख्त करने में जुटी उसहैत पुलिस आपको बता दें थाना उसहैत कटरा मार्ग पर खेड़ा जलालपुर पुख्ता की पेट्रोल पंप के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है उसके हाथ पर दिलीप लिखा हुआ है सूचना मिलते ही थाना उसहैत के प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन शव की अभी शि नाकत नहीं हो सकी क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है साबिर खान की रिपोर्ट

7
2773 views