कमरे में रखी अंगूठी की ठंडी पड़ती आज से दो युवकों की गई जान
हिसार आर्मी कैंट के नजदीक सातरोड रेलवे स्टेशन की कॉलोनी में एक कमरे में रखी अंगीठी से बने गैस चैंबर की वजह से दो युवकों की जान चली गई। हाथ सेकने के लिए कोयले की आग वाली अंगीठी को कमरे से बाहर रखना भूल गए जिसकी वजह से कोयले की आग से निकलने वाले कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैस से गैस का चैंबर बन गया। खिड़की दरवाजे बंद होने की वजह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई तो दोनों युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की युवक तरबेज मोहम्मद क्रेन ऑपरेटर का काम करता था तो दूसरा मृतक युवा शिवधनी भी एक निजी कंपनी में काम करता था।