logo

गाड़ा समाज के युवाओं ने कड़ी कार्यवाही करने सौंपा एसपी को ज्ञापन

बीएसयूपी कॉलोनी निवासी भगत महानंद जी व उनके परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार और गाड़ा समाज को आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ती के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही हेतु गाड़ा समाज के युवाओं ने एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर जी से भेंट कर आरोपित व्यक्ती पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा जहां प्रमुख रुप से हेमलाल नायक जी, प्रीतम महानंद जी, सुरज तांडी जी, मंगल जाल जी, गोलू भत्रिया जी, वृंदावन तांडी जी, प्रशान्त शेंद्रे जी सहित युवा साथी उपस्थित रहे।

154
3543 views