logo

जेसीबी ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंदा, एक की मौत

सकरावा/कन्नौज। मैनपुरी से आ रहे दो युवकों को जेसीबी ने रौंद दिया।

हादसे के शिकार दोनों युवकों में से तफरेज की तो मौके पर ही मौत हो गई तथा विकास जख्मी हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती है। सकरावा के तफरेज पुत्र इसरार अहमद व विकास गुप्त दोनों लोग बाइक से मैनपुरी गए हुए थे। लौटते समय कुसमरा और मैनपुरी के बीच में उनकी बाइक की जेसीबी से आमने सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें तफरेज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व विकास को सैफई भेज दिया गया। वहां वह मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती कराया गया।

तफरेज के तीन बच्चे हैं। इसमें दो बालक एक बेटी है। वह अपने बच्चों का भरण पोषण दुकान का संचालन करके किया करते थे। अपनी दुकान का ही सामान लेने वह मैनपुरी गए हुए थे।

252
36533 views