आजाद जनता सरकार सम्पूर्ण कर्जा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत चपरतला में हुई बैठक*
*आजाद जनता सरकार सम्पूर्ण कर्जा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत चपरतला में हुई बैठक*
*मल्लावां/ हरदोई* मल्लावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेरवाकुल्ली के चपरतला गांव में आजाद जनता सरकार के आयोजक बिनोद कुमार मौर्य (उन्नाव)ने बैठक में उपस्थिति जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद जनता सरकार से जुडें आजाद जनता सरकार किसानों का बैंक, बिजली बिल, भूमि क्रेडिट कार्ड, मकान, दुकान, गाय भैंस बैल, मधुमक्खी पालन ट्रैक्टर आदि का को ऐसे ही कर्जा मुक्त कराने का कार्य आजाद जनता सरकार करेगी, कर्जीदार किसान अपने साथ आधार कार्ड, फ़ोटो, बैंक इस्टेमेंट, पाशबुक, बिजली बिल की नोटिस, आदि के साथ आजाद जनता सरकार से जुडें और कई लोगों के आईडी कार्ड भी जारी किए गए, इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए।