विवेकानंद युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा घाट पर की साफ सफाई
सोहागपुर
सोहागपुर //विवेकानंद युवा मंडल नगर इकाई सेमरी हरचंद ने चल रहे युवा सप्ताह के दूसरे दिन प्रांतीय अध्यक्ष प्रसन्ना हर्णे के निर्देशों पर सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हर्ष माछीवाल के नेतृत्व में सेमरी हरचंद इकाई ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंडल के समस्त कार्यकर्ता ने सांगाखेड़ा खुर्द स्थित मां नर्मदा तट पर आगामी मकर संक्रांति के दिन पधारने वाले श्रद्धालु भक्तो को कचरे का सामना न करना पड़े इसलिए सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हर्ष माछीवाल, संयोजक सतीश चौधरी, उपसचिव जयदेव अहिरवार , वकील पटेल, उमाशंकर केवट, केवल साहू, राजेंद्र पटेल एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।