logo

सर्दी से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, रीवा-छतरपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट!

मध्य प्रदेश में कड़ाके ठंड का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है और जोरदार ठंड पड़ रही है
Madhya Pradesh weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके ठंड का सिलसिला लगातार जारी है. बादल छंटने के साथ ही प्रदेश में घने कोहरे (Fog) ने डेरा डाल रखा है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश (MP) के तापमान (Temperature) में गिरावट आई है और जोरदार ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव रहने की वजह से मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें को फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

यहां कड़ाके की सर्दी
शुक्रवार रात को छतरपुर (Chhatarpur) के नौगांव में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, यहां पारा लुढ़कर 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं ग्वालियर 5.2 तापमान के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. दतिया में 5.2 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के बिजावर में 5.3, और रीवा में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन जगहों पर कड़ाके की सर्दी रही. वहीं सीहोर सबसे कम अधिकतम तापमान वाला शहर रहा, जहां अधिकतम पारा 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान शाजापुर में 20.7, दतिया में 20.7, ग्वालियर में 20.8 और नर्मदापुरम में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

घने कोहरे का अलर्ट!
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी भोपाल, सतना, चंबल, सागर, इंदौर, जबलपुर,रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में घना कोहरा छाने के आसार हैं. यहां विजिविलिटी घटकर 50 मीटर रह सकती है. वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों मध्यम से घना कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है, इन जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच सकती है.

5
4069 views