पारा पुलिस चोरी की नहीं लिख रही एफ. आई. आर. पीड़ित हो रहा परेशान
पारा हंस खेड़ा निवासी रोहित मौर्य के घर पर दिनांक११/०१/२०२४की रात १०:४५ अपने घर पहुंचता तो घर का गेट खुला देखता है ।तभी कुछ अज्ञात चोर आहट पा कर रोहित मौर्य धक्का मार कर घर से निकल जाते हैं ।घटना आहत रोहित घर को अस्त व्यस्त देख परेशान हो जाता वह देखता है कि कमरे का दरवाजा व अलमारी टूटा हुआ है अलमारी में रखी नगदी जेवर चोर ले भागे है। पीड़ित द्वारा ११२ पर सुचना देने पुलिस आती है ओर निरीक्षण कर चली जाती है पीड़ित द्वारा बार-बार चौकी थाने का चक्कर लगाने पर भी कार्रवाई तो दूर की बात है ।एफ.आई. आर. तक नहीं दर्ज कर रही पारा पुलिस की जय हो