
मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने थाना गोविंद नगर पुलिस टीम के ऊपर तमंचों से गोलियां दागी
सर्दी पाले और घने कोहरे की रात में शहर के मसानी क्षेत्र में रेल लाइन किनारे दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने थाना गोविंद नगर पुलिस टीम के ऊपर तमंचों से गोलियां दागी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला कर फायरिंग का जवाब दिया। इसमे एक युवक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसके दूसरे साथी को दबोच लिया गया। दो अन्य भाग गए। रात भर उनकी तलाश में काबिंग की गई, मगर वे पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक मसानी क्षेत्र में हटाई गई रेल पटरी के स्थान पर होकर जा रहे थे। गोविंद नगर थाना प्रभारी ललित भाटी ने अपनी टीम के साथ युवकों को रोकने का प्रयास किया तो तमंचों से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की और से भी गोलियां चलाई गई। गोली लगने से राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना कुम्हेर के गांव सबोरा का रहने वाला श्यामसुंदर पुत्र समय सिंह घायल हो गया। उसके साथी कुलदीप पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सबोरा को पकड़ लिया गया। दो अन्य साथी मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गए। पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवक वाहन चोर निकले। इनकी निशानदेही पर 16 मोटरसाइकिल और चार स्कूटी बरामद हुई है। मौके से तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। एक तमंचा भी मिला है।