सत सुरक्षा मिशन के अध्यक्ष राजेंद्र देव महाराज जी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई
फरीदाबाद
संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र देव महाराज जी के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया! यात्रा बदरपुर बॉर्डर से कोसी बॉर्डर तक जाएगी!
14 जनवरी को यात्रा क बदरपुर बॉर्डर से चली और सेक्टर 10 महाराज जी का ठहरा रहा!
यात्रा को शुरू करने से पहले कन्या पूजन किया गया और हरी झंडी बुजुर्गों के द्वारा दिखाई गई! पहुंचे NIT के विधायक नीरज शर्मा, बदरपुर बॉर्डर के पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा, संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव संतोष जी महाराज, राधे राधे बापू, अनीता शर्मा, आदेश यादव, यशवीर भाटी, राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,जगतसिंह ज़ी, वाल्मीकि समाज से रवि चंडालिया ने महाराज जी को झाड़ू भेट कर यात्रा का सुभारम्भ कराया! यात्रा का रात्रि प्रथम पड़ाव सेक्टर 10 फरीदाबाद रहा!आदि लोग मौजूद रहे!