logo

हवा में उड़ता खतरनाक किलर दो के काटे गले तो एक का काटा हांथ

चाइनीस मांझे का कहर तीन युवक घायल,,,,,, प्रशासन और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद चीनी मांझे की बिक्री रोकने का नाम ही नहीं ले रही है हालत यह है कि संक्रात्रि के पूर्व चली पतंगबाजी के दौर में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। चाइनीस मांझे की चपेट में आए यह तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है घायलों में एक युवक का गला कट गया जबकि दो युवकों के कान में चोट आई है बताया जा रहा है कि शहर के पतंग की दुकानों में चाइनीस मांझे की बिक्री खुलेआम की जा रही है मकर संक्रांति के पूर्व जहां आसमान में पतंगे गोता खाते नजर आई वहीं चाइनीस मांझे का भी जमकर प्रयोग हुआ इसी के चलते तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए दरअसल यह तीन युवक अपने निवास से काम के लिए जा रहे थे तभी अचानक सामने से आए मांझे से उनके गले और कान कट गए इन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि शहर में चाइनीस मांझे के हो रहे जमकर उपयोग के चलते यह स्थितियां बन रही है गौरतलब है की पुलिस और प्रशासन ने इस मांझे को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी जो भी असर साबित हो रही है इस मांझे से पतंगबाजी जमकर हो रही है पतंग बाज दूसरों की पतंग काटने की होड़ में इस तरह के मांझे का प्रयोग कर रहे हैं

0
1383 views