जैसलमेर में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जिले में अगले 24 घण्टों में बारिश की चेतावनी
जैसलमेर। मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी देने हुए अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 'इस दौरान जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिलेवासियों को नदी-नालों व जलबहाव स्थलों से दूर रहने के लिए सचेत किया है।
उन्होंने कहा है कि, 'किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से तत्काल सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की जरूरी सूचनाओं के लिए जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष पर तत्काल सम्पर्क करें। जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 02992-250082 है।'
जिले में नियंत्रण कक्षों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अधिकारियों को हमेशा मुस्तैद रहने तथा क्षेत्र की स्थिति पर लगातार पैनी नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।