logo

22 जनवरी को भव्य रैली श्री हनुमान मंदिर से प्रस्थान करेगी

अछल्दा(औरैया):– हरीगंज बाजार से पूरे अछल्दा नगर में श्रीराम की भव्य रैली निकाली जाएगी जिसमें नगर के सारे लोग मिलके रैली की शोभा बढ़ायेंगे।
यह रैली भव्य होने के साथ ही आकर्षित झांकियां के साथ पूरे नगर में भ्रमण कराई जाएगी इस रैली में अछल्दा के सभी लोग और गांव के सभी लोग मिलकर इस भ्रमण यात्रा को ऐतिहासिक रूप देंगे जो कि श्री राम लाल के मंदिर निर्माण उनकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकल जाएगी सभी लोगों के दिल में खुशी लहर दौड़ पड़ी है

164
3836 views