logo

शोभा यात्रा में झूम उठी भदोही की जनता, दुर्गागंज में निकला शोभायात्रा ।।

भदोही : 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान
होंगे. इस भदोही के दुर्गागंज भी पूरी तरह से भक्तिमय में
हो गया है. आलम यह है कि जय श्रीराम की गूंज हर ओर सुनाई
दे रही है. अयोध्या में भव्य आयोजन आगामी दिनों में होने वाला
है. देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे और अपनी उपस्थिति
दर्ज कराएंगे. इस समय इस ऐतिहासिक क्षण को हर कोई जी
भर कर जी रहा है. वहीं ग्रामसभा शेरपुर और ग्रामसभा भानीपुर से प्रभु श्रीराम की झांकी और शोभा यात्रा निकाली गई.

शेरपुर ग्रामसभा के वर्तमान प्रधान समरजीत सिंह चौहान बातचीत के दौरान कहा कि यह एक भव्य आयोजन है और 22 जनवरी को इससे भी भव्य आयोजन होने वाला है. जब प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान होंगे. यह शोभायात्रा ग्रामसभा शेरपुर से होते हुए ग्राम पांडेपुर गई है. इसके बाद आखिरी में दुर्गागंज के श्री हनुमान मंदिर तक इस शोभायात्रा को संपन्न किया गया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. शोभायात्रा में हजारों रामभक्त शामिल हुए. हर्षोउल्लास का आलम है खुशी से हर कोई झूम रहा है. यह एक ऐतिहासिक पल है. प्रभु श्रीराम हमारे आराध्य हैं, जो वर्षों की जंग के बाद दोबारा से अपने जगह विराजेंगे.

बातचीत के दौरान रामभक्तों ने कहा कि 22 तारीख हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है, क्योंकि इस दिन हमारे प्रभु राम अयोध्या में विराजमान होंगे. एक लंबी जंग के बाद यह उत्सव आया है. जिसका इंतजार हर किसी को बेसब्री से था. आज जब यह मौका आया है तो हम जी भरकर के नाच रहे हैं. गा रहे हैं और झूम रहे हैं. बता दें कि 18 जनवरी को शोभायात्रा निकाली गई. जगह-जगह रामायण आयोजित हो रही है. 22 जनवरी को दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन न सिर्फ अयोध्या में दीप जलेंगे बल्कि पूरे देश में हर कोई अपने घरों की चौखटों को दीपों से सजाएगा.
इस शोभायात्रा में सामिल कुछ राम भक्त है जिन्होंने तन मन धन से शोभायात्रा आयोजित किया..
1. शेरपुर ग्राम प्रधान समरजीत सिंह चौहान
2. भानीपुर ग्राम प्रधान सौरभ पांडे
3. रामपुर ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य
4. आचार्य मनीष पांडे
5. पंडित डीएम मिश्रा
6. गौरा ग्राम प्रधान देवेंद्र पांडे
7. गोरेलाल बीडीसी
अन्य लोग— विनय शुक्ला, दीपक पांडे, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, आनंद शुक्ला, राजेश पांडे, कैलाश यादव, अवधेश पांडे, राजन शुक्ला, सचिन पांडे, दारा पांडे, अमरजीत सिंह चौहान, सभाजीत सिंह चौहान ।।

11
4112 views