logo

"श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन" नगर स्तरीय प्रतियोगिता में शास० कन्या उ० मा० विद्यालय बरेली की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

श्री रामोत्सव के उपलक्ष्य में नगर स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न
सेवा भारती बरेली द्वारा बरेली नगर के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं (कक्षा 9 वी से 12 वी) के लिए श्री राम जन्मभूमि आंदोलन विषय पर केंद्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की गई, जिसका प्रथम भाग विद्यालय स्तर पर दिनांक 17 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के द्वितीय भाग में बरेली नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 15 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने दिनांक 19 जनवरी 2024 को शास० बा० उ० मा० विद्यालय बरेली में सहभागिता की। जिसमें प्रथम स्थान डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल बरेली ने प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान शास० कन्या उ० मा० विद्यालय बरेली की छात्राओं कु० मोनिका विश्वकर्मा, 12th आर्ट एवं निकिता विश्वकर्मा 11th बायो ने प्राप्त किया। इन दोनों छात्राओं को प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए तैयारी कराने में शास० कन्या उ० मा० विद्यालय में, राजनीति विज्ञान विषय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत श्री श्यामसुंदर धाकड़ का विशेष योगदान रहा।_
छात्राओं ने बातचीत के दौरान बताया कि "हमारे शिक्षक श्री श्याम सुंदर धाकड़ सर ने हमें बहुत ही तथ्यात्मक तरीके इस प्रतियोगिता के लिए हमारी तैयारी करवाई, सर ने हमें भगवान श्रीराम के जीवन एवं बाबरी मस्जिद विवाद, श्री राम मंदिर अयोध्या का इतिहास बहुत अच्छे से पढ़ाया जिससे हमारे ज्ञान में वृद्धि हुई। इसका परिणाम यह हुआ कि इस नगर स्तरीय प्रतियोगिता में हमने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।"

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली के प्राचार्य श्री यू० एस० अहिरवार एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता में शास० बा० उ० मा० विद्यालय के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सेवा भारती बरेली के अध्यक्ष श्री बी० एस० किरार, बरेली नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय प्रकाश तिवारी, अवध नारायण सक्सेना, अधिवक्ता श्री साहब सिंह धाकड़, श्री के० के० बानी (प्राचार्य शास० बा०उ० मा० वि० बरेली), सहभागिता करने वाले समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को श्री राम दरबार छायाचित्र (स्मृति चिन्ह) एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

26
4719 views