logo

जनपद पंचायत पवई में नवागत सीईओ श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया पदभार ग्रहण। अपनी स्वच्छ छवि एवम आम जन तक लाभ पहुंचाने के लिए जाने जाते श्री उपाध्याय।

पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई में सीईओ श्री अखिलेश उपाध्याय जी ने किया पदभार ग्रहण।
जनपद स्टाफ एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत।
आपको बता दें कि सीईओ उपाध्याय अपनी स्वच्छ छवि एवम शासन की योजनाओं को पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं।जिनके कार्यप्रभार में बिकास कार्यों को अधिक गति मिलती है।जिनका कार्य जिले में प्रथम स्थान पर रहता है।

5
257 views