
सरकार से मिले मदद तो मैं इसी तरह के और भी अविष्कार कर सकती हूं - प्रिया विश्नोई
Muradabad - प्रिया बिश्नोई जी ने बहुत ही मेहनत और लगन के साथ दिव्यांगों की मदद की है आपने दिव्यांग जनों के लिए पैर से चलने वाला माउस का आविष्कार किया है प्रिया जी व उनके पिता का कहना है कि अगर सरकार हमारी मदद करें तो हम इसी प्रकार के नए-नए आविष्कार और भी कर सकते हैं सरकार से हमारी यही प्रार्थना है कि ऐसी होनहार बेटियों की सहायता की जाए ताकि हमारे देश की तरक्की आसमान की ऊंचाइयां पकड़ने लग जाए इस बेटी की तरफ से दिए गए तोहफे की सहायता से सभी दिव्यांगजन कंप्यूटर पर व्यवस्थित रूप से कार्य करने में सक्षम रहेंगे प्रिया बहन का देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि हाथ से चलने बाला माउस तो सभी देखें हैं। परन्तु पैर से चलाने बाला माउस भी हमारे देश की होनहार बिटिया ने तैयार कर दिया है। प्रिया बहन का मानना है की अगर सरकार हमारे लिए कोई योजना दे या मुझे कुछ साहयता प्रदान करे तो मैं अपने देश की सेवा में नए बड़े अविष्कार समर्पित करने की क्षमता रखती हूं। हमारा भी सरकार से अनुरोध है कि इस तरह की होनहार बेटियों के लिए कुछ ना कुछ योजना बनाई जाए ताकि यह अपना वैज्ञानिक दिमाग वैज्ञानिक कार्यों में लगा सके. धन्यवाद।
Report by
Naresh Patel
Dcpswadeshi
https://youtu.be/QLICFGc7xkM?si=qgiTtAWb7FShGXhd