logo

आर्केस्ट्रा मालिक के कब्जे से छुड़ाई गई दो नेपाली युवतियां

महराजगज। नेपाल सीमा प्रहरी बल के गुहार पर एसएसबी ने जिले के उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कोठीभार थानाक्षेत्र में एक आर्केस्ट्रा संचालक के कब्जे से दो नेपाली युवतियों को मुक्त करा लिया। दोनों नेपाली महिलाओं को महिला थाना की देख-रेख में रखा गया है। सभी विधिक कार्रवाई पूरी होने क बाद नेपाल सीमा प्रहरी बल को सौंप दिया जाएगा ।   

आपको बता दें कि नेपाल के नारायण घाट जिला चितवन के रहने वाले श्याम नाम के एक व्यक्ति ने सीमा प्रहरी बल में प्राथमिकी दर्ज कराया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर महराजगंज जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र में बलुअही धूस के समीप राज आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक बंधक बना लिया है। मेरी पत्नी को वह घर नहीं आने दे रहा है। पत्नी के साथ मेरी तीन साल की बच्ची भी है। इस मामले को नेपाल सीमा प्रहरी बल ने गंभीरता से लेते हुए एसएसबी को बताया।

एसएसबी ने नेपाल सीमा प्रहरी बल के पत्र को डीएम, एसपी जिला प्रोवेशन अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को पत्र भेज कार्रवाई का अनुरोध किया । जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुवचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चिऊटहा पुलिस की मदद से रेस्क्यू आपरेशन कर मंगलवार को राज आर्केस्ट्रा ग्रुप संचालक के चंगुल से नेपाली महिला को मुक्त करा लिया।

उसी आर्केस्ट्रा पार्टी में नेपाल की एक और युवती भी थी जो टीम को देख कहने लगी कि वह भी घर जाना चाह रही है। टीम ने उसे भी मुक्त करा दिया। दोनों नेपाली महिलाओं को महिला थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। सभी विधिक कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों महिलाओं को एसएसबी के माध्यम से नेपाल सीमा प्रहरी बल को सौंपा जाएगा।

150
16947 views