logo

पहली से सातवीं रैंक के साथ उत्कर्ष के 385 से अधिक अभ्यर्थी चयनित

- पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा- 2016

जोधपुर ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक / प्लाटून कमाण्डर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। यह परीक्षा 511 पदों के लिए हुई थी, जिसमें कुल 1834 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है।  

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में जोधपुर के उत्कर्ष क्लासेस ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं। उत्कर्ष के अभ्यर्थियों ने अपना लोहा मनवाते हुए शीर्ष पहली से 7 वीं रैंक पर कब्ज़ा किया है, उत्कर्ष से तैयारी कर 385 से अधिक अभ्यर्थियों ने एसआई भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होकर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किये हैं।   

उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं फाउंडर निर्मल गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष क्लासेस वर्ष 2002 से  केंद्र व राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी करवा रहा है तथा उसमें सफलता के कई आयाम स्थापित किये हैं। उत्कर्ष संस्थान से हजारों प्रशासनिक अधिकारी एवं उच्च पदों के लिए अभ्यर्थी चयनित होते हैं।  

गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष क्लासेस ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन गुणवत्तामूलक व किफायती कोर्स उपलब्ध करवाए थे, जिससे घर पर बैठकर तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने भी उच्च रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है।  

एसआई संयुक्त भर्ती परीक्षा  2016 के परिणाम में उत्कर्ष क्लासेस से उच्च रैंक के साथ 385 से अधिक अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है, जिसमें पहली से सातवीं रैंक पर उत्कर्ष के अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है।  इसी प्रकार शीर्ष 20 में 11, 50 में 29, 100 में 52, 200 में 93 व 500 में 193 उत्कर्ष के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।   

एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए उत्कर्ष क्लासेस ने फरवरी 2020 में 8 दिवसीय साक्षात्कार कार्यशाला का आयोजन किया था, जो अभ्यर्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हुई। गहलोत ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उत्कर्ष के अभ्यर्थियों  के साथ आगामी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग की जाएगी जिसको यूट्यूब पर लाइव किया जाएगा।    



144
14905 views