logo

*मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र गोकशी प्रकरण में एसएसपी हेमराज मीना ने किया खुलासा

*प्रेस विज्ञप्ति थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद दिनांक 31.01.2024*

गौ हत्या की घटना का सफल अनावरण कर थाना छजलैट पुलिस ने गौ हत्या करने के आरोपीगण को किया गिरफ्तार घटना मे आला कत्ल बरामद ।*

अवगत कराना है कि दिनांक 16.01.2024 को थाना प्रभारी छजलैट को समदपुर चौराहा के पास काँवर पथ पर गाय का सिर व खाल पडी होने की सूचना मिली। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 15/20234 धारा 3/5/8 सी एस एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ तथा दिनाँक 28.01.2024 को थाना प्रभारी छजलैट को ग्राम चेतरामपुर के जंगल में गौकशी की सूचना प्राप्त हुई जिसके संम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ

उक्त दोनो सूचना पर थाना प्रभारी छजलैट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मय पुलिस बल मौके पर गए तथा घटना स्थल का मुआयना कर उच्चाधिकारीगण को सूचित किया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कांठ द्वारा दोनो घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कांठ के पर्यवेक्षण मे थाना छजलैट पर पुलिस टीम गठित की गई।

उपरोक्त विवेचना मे थाना छजलैट पुलिस द्वारा दौरान विवेचना 1. शहाबुद्दीन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी ग्राम चेतरामपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद 2. जमशेद पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी ग्राम चेतरामपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद 3. रमन चौधरी पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम खानपुर मुजफ्फरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद 4. मोनू विश्नोई उर्फ सुमित पुत्र स्व० खूब सिंह नि0 ग्राम रसूलपुर गुज्जर थाना काँठ जनपद मुरादाबाद 5. राजीव चौधरी पुत्र ऋषिपाल नि0 ग्राम चक पचोकरा थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद 6. नईम पुत्र छोटे निवासी ग्राम सीकरी थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद के नाम प्रकाश आये ।

उक्त के क्रम मे आज दिनांक 31.01.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कांठ के कुशल पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थाना छजलैट पुलिस द्वारा उपरोक्त गो हत्या की घटना करने वाले 1. शहाबुद्दीन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी ग्राम चेतरामपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद 2. रमन चौधरी पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम खानपुर मुजफ्फरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद 3. मोनू विश्नोई उर्फ सुमित पुत्र स्व० खूब सिंह नि0 ग्राम रसूलपुर गुज्जर थाना काँठ जनपद मुरादाबाद 4. राजीव चौधरी पुत्र ऋषिपाल नि० ग्राम चक पचोकरा थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद गिरफ्तार किया गया। विवेचना व साक्ष्य के आधार पर मु0अ0सं0 15/20234 धारा 3/5/8 सी एस एक्ट में धारा 120 बी भादवि तथा मु0अ0सं0 22/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में धारा 120 बी/211/380/457/411 भादवि की वृद्धि की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-

1. शहाबुद्दीन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी ग्राम चेतरामपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद

2. रमन चौधरी पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम खानपुर मुजफ्फरपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद

3. मोनू विश्नोई उर्फ सुमित पुत्र स्व० खूब सिंहब नि0 ग्राम रसूलपुर गुज्जर थाना काँठ जनपद

6
2494 views