logo

थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा “पहचान वाला बनकर” बैंक खातो से ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 नफर साइबर अभियुक्तों को दो अदद मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु व साइबर अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के निर्देशन में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मुडसेरस से दौलतपुर की ओर जाने वाले रास्ते से दिनांक 01.02.2024 को साइबर अपराध करते हुए दो साइबर अपराधी को ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त दो अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा साइबर अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्याया0 किया गया ।
*अपराध कारित करने का तरीकाः-* साइबर अपराधीगण द्वारा दोस्त, रिश्तेदार, जान पहचान वाला बनकर व फर्जी मैसेज भेजकर तथा व्हाट्स अप आदि पर किसी की फर्जी डीपी लगाकर उसके परिचितों से मजबूरी बताकर अपने खातों में रुपये डलवाना, जनता के लोगों से उनसे फोन-पे , गूगल-पे, पे-टीएम आदि के माध्यम से धोखाधड़ी से अपनें खातो में पैसे डलवाकर धोखा धडी करके ठगे गये रूपयो को आपस में बाट लेते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. असलम उर्फ लद्दड पुत्र लाल मौहम्मद निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2. शकील पुत्र इलियास निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

*अपराध अभिय़ुक्तगण-*
1. मु0अ0सं0 60/2024 धारा 420 भादवि थाना गोवर्धऩ जनपद मथुरा (चालानी अपराध)

*बरामदगी-*
1. 02 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी के ।

*अधि0/ कर्म0 गणो के नाम-*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री अनुज कुमार तिवारी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4. हे0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5. का0 1775 जगेश कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
6. का0 1687 अभिमन्यु थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

8
4765 views