*सोसल केयर फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *लातेहार*: आज शुक्रवार को सोसल केय
*सोसल केयर फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन**लातेहार*: आज शुक्रवार को सोसल केयर फाउडेशन भारत सरकार के द्वारा उदयपुरा गांव मे एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओ को रोजगार से जोड़ना कुरीर उध्योग लघु उद्योग कृषि मधु मक्खी पालन सुकर पालन साबुन एवं निरमा बनाने का प्रशिक्षण के अलावा नशा मुक्ती एवं महिलाओ का सशक्तिकरण आपस मे लेन देन बचत लोन आदि के बारे मे प्रशिक्षण मे बताया गया।मौके पर सोसल केयर फाउडेशन के चन्दवा प्रभारी सुभम कुमार चेतन उरांव सदस्य मंजु देवी सरीता देवी बिन्दु देवी सीमा देवी राजो देवी सरोज देवी समेत कई लोग शामिल थे।