गरीब किसान लगा रहा पटवारी के सालों से चक्कर नहीं मिल पा रहा सम्मान निधि का लाभ खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील से
गरीब किसान लगा रहा पटवारी के सालों से चक्कर नहीं मिल पा रहा सम्मान निधि का लाभखबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील से शिवराज से आ रही है जहां पर किसान को नहीं मिल पा रहा सम्मान निधि का लाभ पटवारी अक्षय कुमार लगवा रहा चक्कर सालों से जब किसान जाता है तो बोलता है कर दूंगा लेकिन अभी तक उसका पैसा खाते में नहीं आया है किसान ने जानकारी हमको दी किसान बोला कि हर बार मेरे से पैसे की मांग करता है मैं पैसा नहीं देता तू बोलता है कि तेरा काम नहीं होगा और किसान बोला कि मेरे से ₹4000 की बात की थी मैंने बोल दिया था मैं दे दूंगा पटवारी ने फिर भी काम नहीं किया है पत्रकार राजपाल लोधी ने किसान से बोला कि बीजेपी सरकार में कोई भी व्यक्ति पैसा लेता है तो यह जानकारी हमको दो और किसान से बोला कि आपका काम जल्दी करवा दिया जाएगा अब आप घबराइए मत ऐसे पटवारी पर प्रशासन जांच करें और उन पर कर रहा भाई की जाए न जाने इन लोगों ने कितने किसानों को लूटा होगा शिवपुरी से पत्रकार राजपाल लोधी की रिपोर्ट