राजद की बैठक में आगामी विस चुनाव के बारे में किया गया मंथन
सहरसा। जिला परिषद् के रेनबो रिसोर्ट में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित बैठक में पटना से आये हुए राजद के पर्यवेक्षक रहमानी बाबू एवं प्रदेश सचिव छाया रानी ने भाग लेकर आगामी होनेवाले विधानसभा चुनाव के बारे में विचार-विमर्श किया। इसी के साथ उन्होंने पार्टी एवं संगठन को और मजबूत एवं धारदार बनाए जाने को लेकर भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया|
बैठक में कहा गया कि, 'डबल इंजन की सरकार में बाढ़, बेरोज़गारी, पलायन और कोरोना में बिहार सरकार की विफलता ही विफलता है।' बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्षा अरहूल देवी, गुंजन देवी, गीता यादव,नीतू शर्मा, प्रो. ताहिर, भरत यादव, गोविन्द दास तांती, भीम कु०भारती,कौशल यादव, मनमोहन चौधरी, पवन तांती,प्रीतम गुप्ता, सुरेश यादव व अन्य बहुत सारे राजद कार्यकर्ता मौजूद थे|