*मंडावर के प्रमुख संत आश्रम के महन्त के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर*
राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर उपखंड मे नगरपालिका क्षेत्र मंडावर के प्रसिद्ध संत आश्रम गढ रोड वाले मुख्य महंत श्री भालु बाबा का बुधवार देर रात्रि को निधन हो गया है उक्त समाचार सुनकर क्षेत्र के तमाम धर्मप्रेमियो सहित संत समागम में शोक की लहर छा गई है उक्त शोकनीय खबर को सुनकर क्षेत्र के लोग मंहत की देह के अंतिम दर्शनो के लिये पहुँच रहे है !