logo

मोचीपुरा में शबे मेअ्राज के मौके पर प्रोग्राम

खाचरोद - मोचीपूरा में पहली बार बड़े पैमाने में शबे मेअ्राज के मौके पर एक आलीशान प्रोग्राम किया गया | जिसमें आने वाले सभी लोगों के लिए लंगर ( खाने ) का इंतिजाम भी रखा गया | मोचीपूरा मस्जिद के इमाम मुशाहिद हुसैन ने बताया कि हर साल इस्लामी महीने के हिसाब से 26 रजब की शाम को एक प्रोग्राम रखा जाता है | लेकिन इस बार एक बड़े पैमाने में इस प्रोग्राम को सजाने के लिए मेहनत की गई | जिसमें मोहल्ले के बड़ो के साथ बच्चे और आस-पास के लोगों ने इस मेहफिल को सजाने में बड़ी मेहनत की | प्रोग्राम की शुरुआत हाफीज सादिक हुसैन ने की | इस प्रोग्राम में गुजरात से दावते इस्लामी हिंद के बड़े निगरान सलीम अत्तारी तशरीफ़ लाए थे | जिनका स्वागत मोचीपूरा मस्जिद के सदर पूर्व पार्षद लईक रेहमानी, हाफीज शेर मोहम्मद आदि ने किया | प्रोग्राम के आखीर में मुल्क की सलामती के लिए दुआ की गई |

13
7574 views