शिक्षित बेरोजगारों ने दिया ज्ञापन
सागर (मध्यप्रदेश)। अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को तकरीबन 50 - 60 शिक्षित बेरोजगार युवा कलक्ट्रेट भवन में ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांग की कि पिछले 3 वर्षों से किसी भी प्रकार से कोई सरकारी भर्ती नहीं निकली है।
इस मौके पर राहुल राजपूत ने बताया कि 3 वर्षों से किसी भी प्रकार की कोई भर्ती नहीं आई है। साथ ही जो भी भर्ती आती है तो उसमें इतने कम पद होते हैं कि युवा परेशान हो जाते हैं और 3 सालों से भर्ती ना आने के कारण कई युवा ओवर ऐज भी हो गए हैं। इससे डिप्रेशन में आकर रोज आत्महत्या का प्रयास भी कर रहे हैं। इसीलिए सरकार से ज्ञापन के जरिए सरकार से मांग की गई है कि जल्दी से जल्दी मध्यप्रदेश में जितने भी खाली पद पड़े हुए हैं उन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए और संविदा शिक्षक वर्ग एक और दो के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य भी शीघ्र करवाया जाए।