logo

राधास्वामी संगठन कर रही ग़रीब लड़कियों की शिक्षा एवं शादी में मदद ।

राधास्वामी संगठन के गढ़वा ज़िला संयोजक श्री सतीश कुमार शर्मा ने विगत शनिवार को झारखंड के गढ़वा ज़िला स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राधास्वामी संगठन बेटियों के लिए सभी कार्यों में सहायता करने की काम कर रही है फिर चाहे उनकी शादी हो या उनकी पढ़ाई साथ ही श्री शर्मा ने बताया कि संगठन किसी एक वर्ग या समुदाय के लिए काम नहीं करती है ।इन सब के अलावे संगठन अन्य कई योजनाओं पर भी काम कर रही है जैसे वाहन योजना जिसके अंतर्गत संगठन अपने सदस्यों को किसी भी प्रकार के वाहन को ख़रीदने के लिए 40%राशि का सहयोग करती है ।साथ ही एनी योजनाओंके बारे में उन्होंने चर्चा किया ।

128
2240 views