logo

ग्रामीण पर तमंचा तानने पर दबंग प्रधान पुलिस की हिरासत में

उन्नाव। थाना आसीवन के ग्राम मोहिउद्दीनपुर के प्रधान ने गांव के विजयपाल नामक युवक को गाली गलौज किया व तमंचा लगाया जिसके बाद विजयपाल ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई व 112 डायल किया जिसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान को हिरासत में लिया  व पूरी रात आसीवन थाने में बंद किया।

बताया जाता है कि गांव के रहने वाले विजयपाल का ग्राम प्रधान के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर दबंग ग्राम प्रधान ने उसके साथ गाली गलौज की तथा उस पर तमंचा तान दिया। इस पर विजयपाल ने वहां से भागकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहु्ंची तथा ग्राम प्रधान को हिरासत में ​ले लिया। 

144
14737 views