ग्राम प्रधान पर लगाया रास्ता नहीं बनवाने का आरोप रास्ता बनवाने को लेकर ग्राम प्रधान से कर चुके है आग्रह नहीं हो रही सुनवाई I
रायबरेली-महराजगंज क्षेत्र के ओई ग्राम सभा के कंसमीरा गांव में लोगों ने ग्राम प्रधान पर रास्ता नहीं बनवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया है की करीब 10 वर्षो से प्रधान जी आश्वासन देते आए है की बजट नही है I लोगों का कहना है कि आखिर कब आयेगा बजट I
लोगो का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा जहा ग्राम सभा में जहा बनाए जा रहे दर्जनों रास्ता, वही इस रास्ते के लिए बजट नही बरसात में रास्ते के चलते लोगो को घरों को जाने के लिए रास्ते पर जमा हो रहा गंदा पानी व कचड़ा । गंदा पानी व कचड़ा जमा होने के कारण समस्या बनी रहती है। ग्रामीण रास्ता बनवाने के लिए ग्राम प्रधान से कई बार आग्रह कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही। इससे ग्रामीणों को करना पड़ रहा है परेशानियो का सामना