मौसम की मार से किसानों में त्रासदी
कटनी जिला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हो रही पिछले दो दिन से बारिश और ओला बृहस्ती से कल रात 3:30 बजे हुई बारिश में इस प्रकार किसानों ने अपने दिल में पत्थर रख लिया शासन प्रशासन और मध्य प्रदेश के मुखिया और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि किसानों की समस्या और फसल के हुए नुकसान और फसल बीमा में जो भी राशि अलग-अलग कंपनियों के द्वारा ली गई थी यही समय है कि क्षेत्र के किसानों को समस्या का निराकरण कारण और जो कंपनियों ने फसल बीमा में पैसा लेकर क्षेत्र लग रही थी वह किसानों के खाते में अति शीघ्र ही जमा करें पत्रकार संजय लोधी बहोरीबंद कटनी जिला एमपी 8717935580