logo

मौसम की मार से किसानों में त्रासदी

कटनी जिला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हो रही पिछले दो दिन से बारिश और ओला बृहस्ती से कल रात 3:30 बजे हुई बारिश में इस प्रकार किसानों ने अपने दिल में पत्थर रख लिया शासन प्रशासन और मध्य प्रदेश के मुखिया और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि किसानों की समस्या और फसल के हुए नुकसान और फसल बीमा में जो भी राशि अलग-अलग कंपनियों के द्वारा ली गई थी यही समय है कि क्षेत्र के किसानों को समस्या का निराकरण कारण और जो कंपनियों ने फसल बीमा में पैसा लेकर क्षेत्र लग रही थी वह किसानों के खाते में अति शीघ्र ही जमा करें पत्रकार संजय लोधी बहोरीबंद कटनी जिला एमपी

8717935580

36
18342 views