logo

विश्व जन कल्याण सेवा मिशन द्वारा माघ मेले में भागवत कथा का आयोजन कराया गया

माघ मेले में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसके कथा वाचक सुमित कृष्ण महाराज जी के मुख द्वारा भागवत कथा को कहा गया इस कथा का श्रेय कथा वाचक सुमित कृष्ण महाराज जी एवं उनके सहयोगी आचार्य अमित कृष्णा महाराज जी को जाता जिसके प्रमुख श्रोता द्वारिका प्रसाद केसरवानी, संतोष केसरवानी एवं हीरालाल केसरवानी निवासी ग्राम खीरी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रमुख कार्यकर्ता विजय कुमार केसरवानी, कृष्णा केसरवानी, रजत केसरवानी एवं धीरज केसरवानी आदि लोगो ने कार्यक्रम में अपना विशेष समय प्रदान किया और कार्यक्रम को सुगमता से संपन्न करवाया।

133
14002 views