logo

बिहार के कटिहार की एक बूढ़ी मां को मिल सकता है इंसाफ

कटिहार में एक बूढ़ी माता इंसाफ की लगा रही है गुहार___________________________रिपोर्ट तौकीर रज़ा कटिहार।एंकर।खबर बिहार के कटिहार जिले से है जहां कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथी महेशपुर गांव में रिश्ते शर्मशार होता दिखाई दे रहा है,जो बूढ़ी माता रतना जयसवाल से जुड़ा हुआ है,जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे।बूढ़ी माता रतना जयसवाल का दो बेटा एक बेटा सॉफ्ट वेयर इंजिनियर और दूसरा बेटा कवाड़ी कारखाने का मालिक,फिर भी मां लावारिस की तरह दर दर की ठोकर खा रही है, और दूसरे के यहां मांग मांग कर पेट भर रही है,वहीं पत्रकारों को जानकारी देते हुए मसोमत रतना जयसवाल पति त्रिलोचन जयसवाल ने अपने ही बेटे पर जमीन फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा दो बेटा और एक बेटी है,प्रवीन जयसवाल और अभिषेक कुमार जिस में बड़ा बेटा प्रवीन जयसवाल ने मुझे वृद्धा पेंशन दिलवाने के नाम पर प्रखंड जाने को कहा जब मैं प्रखंड गई तो मेरा बेटा बहाना बनाकर बांसवाली में मेरा हस्ताक्षर करवा कर बारह बीघा जमीन गलत तरीके से दोनों बेटा अपना अपना नाम से करवा लिया,फिर मेरा दोनों बेटा बाकी बचे दो बीघा जमीन को भी मेरा आधार कार्ड संगलन कर किसी अनजान महिला को अपनी मां बता कर जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा कर अपने अपने नाम कर लिया, जिस में मेरी एक बेटी है उसका भी हक और अधिकार को छीन लिया गया है।अब पीड़ित महिला रतना जयसवाल और इनकी बेटी न्यायालय में याचिका दायर कर अपने अधिकार की मांग कर रही है।वहीं इस मामले को लेकर जब प्रवीन जयसवाल उर्फ पप्पू जयसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी मां मुझ पर जो आरोप लगा रही है वो पूरी तरह से बेबुनियाद है।

14
3797 views