logo

शाला का 10 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

माउंट लिटिल किंगडम स्कूल मनकूघाटी मे 10 वा वार्षिक उतसव समारोह मनाया गया,
जैसा कि माउंट लिटिल किंगडम स्कूल के डायरेक्टर राजेश यदुवंशी ने बताया की हर वर्ष हमारे विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
इस भव्य कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि BRC श्री अरविंद डेहरिया जी बीएससी व्यास जी , सोनी सर जी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरविंद तिवारी, पूर्व विधायक नाथन शाह जी कवरेती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी जी महामंत्री चंपालाल जी एवं जनपद अध्यक्ष गोकुल यदुवंशी जी छेत्रिय अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी विशेष अतिथि लीड स्कूल प्रा. लिमिटेड इंडिया से श्री संजय सिंग जी यह सभी मुख्य अतिथि की भूमिका मे रहे एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों मे क्रमश: प्रधान पाठक जी राजेश यदुवंशी ,जितेंद्र श्रीवास दुर्गेश, सदाराम, पवन मालवी रेखा मैडम अभिलाषा योगिता पायल मालती प्रियंका इन सभी की मेहनत से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ. स्कूल के डायरेक्टर राजेश यदुवंशी ने बताया कि इस बार हमारे विद्यालय के साथ लीड स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के साथ समायोजन हुआ है जिससे पढ़ाई को नहीं दिशा की ओर ले जाने में बहुत मदद मिलेगी एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का यहां पहला कांसेप्ट होगा

21
6919 views