logo

बौंसी के युवाओं के द्वारा पुलवामा के वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

बौंसी,बांका : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर सशस्त्र कर्मियों को ले जा रहे भारतीय सैन्य वाहनों के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को एक आत्मघाती आतंकी हमला किया गया था इस त्रासदी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)(CRPF) के 40 वीर सपूत शहिद हो गए थै। इस हमले में शहीद बिहार के वीर सपूत भागलपुर के रतनपुर गांव के शहीद रतन कुमार ठाकुर जी जो बौंसी के कमल ठाकुर जी के दामाद थे। इन सभी शहीदों को याद करते हुए बौंसी के युवाओं के द्वारा आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई,जिसमे मुख्य रूप से अमित जी,अभिषेक भगत जी, बादल जी , मोंटी जी ,राजा,रौशन,शुभम और विक्रम उपस्थित रहे।

166
1316 views