logo

आइवा हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकी से मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल

मिर्ज़ापुर। जिले के शहर सिविल लाइन्स में नवनिर्मित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक जांच मशीनों से सुसज्जित आइवा हॉस्पिटल में डॉ वरुण मौर्या द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन अत्यन्त सुरक्षित विधि से करने के तहत जिले में प्रथम व अत्याधुनिक विश्वस्तरीय '"अमेरिका का पहला और एकमात्र FDA स्वीकृत ट्राइफोकल टोरिक लेंस' का उपयोग कर ऑपरेशन अतिसुरक्षित,सफल व जिले में एक कीर्तिमान स्थापित किया। 

इस संदर्भ में डॉ. वरुण मौर्या ने बताया कि, 'ये विधि मोतियाबिंद ऑपरेशन की अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुरक्षित विधि है, जिससे कि जिले व आसपास के मोतियाबिंद मरीजों को अत्याधुनिक व सुरक्षित विधि से ऑपरेशन के लिए जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही आंखों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी के जांच व इलाज के लिए आइवा हॉस्पिटल में सभी प्रकार की जांच मशीन विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक हैं, जिससे त्वरित व सफल इलाज हो रहा है।'

208
17427 views