आबकारी व कोतवाली नगर पुलिस के संयुक्त अभियान में अवैध शराब सहित दो लोग पकडे़ गए*
डे न्यूज ब्रेकिंग
सुल्तानपुर। आबकारी विभाग के अभियान में दो अवैध शराब कारोबारी पकडे़ गए,उनके पास से 25 लीटर स्व निर्मित शराब बरामद हुई।आबकारी आयुक्त उ.प्र.जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश व आबकारी अधिकारी के कुशल नेत्तृव में निरीक्षक आबकारी सुभाष सिंह व केएनआई चौकी इंचार्ज रामराज द्वारा कोतवाली नगर के बल्लीपुर पूरब में दबिस दी गई,दबिस के दौरान टीम ने दो लोगों को मय अवैध शराब के हिरासत में लेते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही में लगा है,दबिस के दौरान आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने आसपास की लाइसेंसी शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए बारकोड व क्यूआर कोड भी स्कैन किया,मौके पर आमलोगों को अवैध अड्डी से निर्मित शराब के सेवन से होने वाली क्षति के बारे में जागरूक भी किया गया।दबिस टीम में आबकारी विभाग से आरक्षी साकेत कुमार राय,मोहम्मद इरफान,अरविंद वर्मा,विजय सरोज रहे।