संतर रोड़ पर दिखी गुंडों की गुंडागर्दी
धौलपुर, राजस्थान संतर रोड़ पर 2 बाइक पर सवार होकर आये गुंडों ने एक दुकान पर आकर फायरिंग कर दी और वहा से जब भाग रहे थे तो अन्य दुकान बालों ने एक गुंडों को बाइक से भागते समय उसके हाथ में डंडे से मार कर गन को गिरा को उस गुंडे की जबरदस्त पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया|