logo

१४ फरवरी का दिन छात्रों ने मनाया ब्लैक डे और सहीदो को दी श्रधांजलि

सोनभद्र ओबरा:-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी के नेतुत्व में संयुक्त छात्र मंच के बैनर तले ओबरा नगर में पुलमावा घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया। यह यात्रा स्थानीय आर्य समाज चौराहे से हनुमान मंदिर तक निकाला गया। रास्ते भर भारत माता जिन्दाबाद वीर शहीद अमर रहे । व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर चौराहे पर पहुंचे । इस दौरान छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया की वर्ष 2019 की 14 तारीख को एक दुखद घटना हमारे देश में घटी थी जिसे कोई हिंदुस्तानी भूल नही पायेगा । जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों हमले में सेना के 42 जवान शहीद हुए जिनके बलिदान को देश मे कभी भुलाया नही जा सकता । इस दौरान छात्र नेता आनंद कुमार,विक्रांत रंजन, अनमोल सेठ ,नील प्रताप, अनिकेत सिंह, अंशु माथुर, अरमान, अभी राजपूत,और सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।

137
15679 views