logo

प्रशासनिक अधिकारों में उलझा हरे-भरे पेड़ो की अवैध कटाई का मामला...जिम्मेदार कौन , प्रशासन मौन

प्रशासनिक अधिकारों में उलझा हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला...

वन, राजस्व ओर नगरपरिषद विभाग तय नहीं कर पा रहे कौन करेगा कार्यवाही....

मामला स्थानीय नव विकसित कालोनी में हरे-भरे पेड़ों की कटाई का ....

उपवनमंड़ल अधिकारी कार्यालय से मात्र 200 मीटर दूरी पर विकसित हो रही कालोनी में हरे-भरे पेड़ों को काटने का मामला....


एंकर - खरगोन - खंडवा राजमार्ग पर नगरपरिषद सीमा में राजस्व भूमि पर नव विकसित कालोनी में हरे-भरे पेड़ों को इलेक्ट्रिक कटर मशीन से काटकर दिनदहाड़े धराशायी किया जा रहा है और प्रशासन कुंभकरणीय नींद में सो रहा है। सूचना देने के बाद भी वन, नगर निकाय तथा राजस्व विभाग कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं तथा एक दूसरे पर कार्यवाही करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ज्ञातव्य है कि सोशल मीडिया पर एक कालोनी में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई करने का विडियो जमकर वायरल हो रहा है।

103
17783 views