logo

सुरक्षिगत तरीके से कार्य करके ही अपनी एवं अपने सहकर्मियों का सुरक्षा कर सकते हैं!

खरखौदा, सोनीपत (हरियाणा) स्थित नवनिर्मित मारुति-सुजुकी की औद्योगिक ईकाई में आज दिनांक 17 फरवरी को लॉयड इंसुलेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे मैकानिकल परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के बीच आगामी सुरक्षा सप्ताह (4मार्च से 10 मार्च) के पूर्व तैयारी एवं सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं यथा अग्नि से सुरक्षा, ऊँचाई पर कार्य हेतु सुरक्षा, रासायनिक परिक्षेत्र में कार्यस्थल पर सुरक्षा आदि को समझाने के क्रम में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं आवश्यकता को बारिकी से समझाने का कार्य किया गया ! कार्यक्रम में पर्यवेक्षक समता कुमार, विकास कुमार यादव, मणि कुमार सिंह सहित परियोजना प्रबंधक श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं उपनियोजक श्री कर्ण सिंह व मनीष मिश्रा उपस्थित रहें !
सुरक्षा सम्बन्धी तथ्यों को श्रमिकों एवं पर्यवेक्षकों के समक्ष सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव एवं दीपू कुमार गुप्ता ने बहुत सफलता पूर्वक समझाने का प्रयास किया |

42
9536 views